सावन के पहली सोमवारी को बड़ा हादसा
चार लोगों के शव बरामद
कटिहार :सावन की पहली सोमवारी में हजारों लोग गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं कटिहार में गंगा स्नान पहुंचे शिवभक्तों के साथ बड़ा हादसा हो गया है. यहां गंगा स्नान करने पहुंचे छह लोग नदी में डूब गए, जिनमें तीन को लोगों को बचा लिया, वहीं तीन लोगों की मौत हो गई। बचे लोगों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.घटना कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला घाट की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सावन की पहले सोमवारी के मौके पर जिले के खेरिया गांव से बड़ी संख्या में लोग जल भरने के लिए काढ़ागोला स्थित गंगा घाट पर पहुंचे थे.जहां जल स्थान के दौरान 6 लोग गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे. आसपास नहा रहे लोगों ने तुरंत दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. वहीं चार लोग लापता हो गए.
हादसे के बाद गंगा घाट पर हड़कंप मच गया. लोगों ने डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद चारों लोगों के शव को बरामद किया गया. मरने वालों की उम्र करीब 14 से 18 वर्ष के बीच है। इधर, स्थानीय लोगों ने लोगों के नदी में डूबने की सूचना प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मरने वाले युवकों के घर में जैसे ही घटना की जनकारी मिली, परिजनों में कोहराम मच गया हैं. चार लोगों के शव बरामद होने के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
PNCDESK