बक्सर के चौसा घाट पर विसर्जन के दौरान चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई . इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. विसर्जन पूर्व निर्धारित था. बावजूद इसके मौके पर न कोई प्रशासनिक तैयारी थी न ही गोताखोर की व्यवस्था. जो हुआ उसके लिए प्रशासनिक तत्परता की कमी बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ के खिलाफ गुस्साए लोगों ने उनके वाहन में आग लगा दी. किसी तरह भाग कर उन लोगों ने अपनी जान बचाई. पुलिस भी वहां तैनात नहीं थी. जैसे ही मुफस्सिल थाने की टीम पहुंची उनलोगों पर भी लोगों ने हमला कर दिया और खदेड़ने लगे . कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को टालने का प्रयास किया. कई घंटे के बाद आखिर गोताखोरों को लगाया गया. अंतिम समाचार मिलने तक 2 शव बरामद हुए हैं. अन्य 2 की तलाश जारी है. इस बीच मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख के मुआवजे का एलान किया गया है.
रिपोर्ट- ओ पी पांडे