महिला खिलाड़ियों से मिले पूर्व सांसद आरके सिन्हा,सफल खेल के लिए दी बधाई

अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप खेल में उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकानाएं दीबिहार रेड,ब्लू, वेस्ट एवं नॉर्थ की टीम विजयीयशिता सिंह, सूर्या भारद्वाज,आर्या सेठ और रचना को मिला विमेंस ऑफ द मैच का पुरस्कार भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मोइनुलहक स्टेडियम एवं सीएबी ग्राउंड पर आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी टी 20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मोइनुलहक स्टेडियम में पहले मैच में बिहार रेड की टीम ने बिहार ऑरेंज की टीम को 7 विकेट से हराया। इस मैच के दौरान पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने विजेता खिलाड़ियों से मिले और उन्हें खेल के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकानाएं दी।कई खिलाड़ियों से मुलाक़ात के दौरान पूर्व सांसद ने अंडर 15 में चयनित खिलाड़ियों को बधाई भी दी . खिलाड़ियों के आग्रह पर आरके सिन्हा ने बल्ला थामा जिससे खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई और खिलाड़ियों से ताली बजा कर उनका स्वागत किया. खेले गए मैच में बिहार ऑरेंज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाई. रूपा 41 रन, स्वेता 23 रन, सपना 11 रन बनाई। रेड टीम के गेंदबाज सिमरन 3, शोभना साकेत 2 और याशिता सिंह 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेवाजी करते हुए रेड की टीम 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया. याशिता सिंह 59 रन, शोभना साकेत 22 रन, और प्राची नाबाद 10 रन बनाई. ऑरेंज टीम के गेंदबाज रूपा ने 1 विकेट लिया. विजेता टीम के यशिता सिंह को विमेंस … Continue reading महिला खिलाड़ियों से मिले पूर्व सांसद आरके सिन्हा,सफल खेल के लिए दी बधाई