यहाँ हुआ अंडर 15 का रोमांचक फुटबॉल मैच !

आरा में पहली बार हुआ 15 वर्ष के नीचे के बच्चों का फुटबॉल मैच

अपने ही गोल में कर दिया खिलाड़ी ने गोल जिससे हो गयी हार




आरा,18 अक्टूबर. फुटबॉल के दीवाने दुनिया में सर्वाधिक है. दो टीमों के बीच गोल करने के प्रयास के दौरान जो रोमांच पैदा होता है उसे शब्दों में कह पाना एक जटिल काम है यह रोमांच तब और बढ़ जाता है जब खिलाड़ी नन्हे बच्चे हों. आरा में सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ जब ऐतिहासिक रमना मैदान में स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में किया गया.
फुटबॉल का यह मैच गोल्डन बेबी फुटबॉल एकैडमी के तरफ से एकैडमी रेड बनाम एकैडमी ग्रीन के बीच एक दिवसीय आयोजन के रूप में हुआ.

इस रोमांचक मैच के 16 वें मिनट में ग्रीन टीम के शुभम कुमार की गलती से उन्हीं के पैर से लग कर फुटबॉल अपने हीं गोल में चला गया. पहले गोल से ही बढ़त बना यह गोल रेड टीम के लिए अंत तक बढ़त के रूप में कायम रहा.

इस मैच को रेड टीम ने 1/0 से जीता लेकिन पूरे खेल में उतार चढ़ाव होता रहा. आज के मैच की ख़ासियत यही रही कि ग्रीन टीम के खिलाड़ियों ने ज्यादा समय तक रेड टीम को हॉफ में ही खेलाया, फिर भी मैच वे हार गये. इस मैच के मुख्य रेफरी विनीत गौतम, रवि कुमार, धर्मेश उपाध्याय थे.

इस मैच का उद्धघाटन पूर्व खिलाड़ी लाल शरण सिंह, इंद्रदीप सिन्हा, संरक्षक अशोक मानव, लाल बहादुर लाल ने सामूहिक रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया. संघ के सचिव रविन्द्र प्रसाद ने विजेता टीम को ट्रॉफी दिया.

उसके बाद संघ के पदाधिकारियों द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल दे कर सम्मानित किया गया. प्रसाद ने अपने भाषण में दोनों टीम की सराहना करते हुए आज के सफल मैच के लिए दोनों टीमों को बधाई दी.

संचालन गोल्डन बेबी फुटबॉल एकैडमी के कोच विनीत गौतम और धन्यवाद ज्ञापन मो श्मशानद ने किया. उपस्थित लोगों में सर्वश्री शशि सिंह, राजकुमार यादव, अनिल तिवारी, अरविंद सिंह, प्रकाश ओझा, अभिषेक उपाध्याय, विश्वनाथ सिंह भोजपुर फुटबॉल संघ के संरक्षक अशोक मानव उपस्थित थे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post