फुटबॉल के उद्घाटन मैच में दो गोल से आरा विजयी

By om prakash pandey Jan 26, 2018

फुटबॉल के उद्घाटन मैच में दो गोल से आरा विजयी

गड़हनी, 25 जनवरी. प्रखंड क्षेत्र के राम दहिन मिश्र स्टेडियम गड़हनी में स्व० भीषण सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच का उद्घाटन गड़हनी पंचायत के मुखिया तस्लीम आरिफ उर्फ गुड्डू मिया के पत्नी रुकसाना खातून ने फीता काट कर किया.




फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पिरो बनाम आरा के बीच खेला गया. जिसमे आरा के टीम ने दो गोल से विजयी हुई. वही इस उद्घाटन मैच का मुख्य अतिथि राम लखन सिंह व गड़हनी अंचलाधिकारी कुमार कुन्दन लाल थे. इस प्रतियोगिता में लगभग 12 टीम शामिल हुईं. फाइनल मुकाबला फरवरी महीने में होगा. रेफरी पवन ने अपनी बारीकी नजरो से फैसला दिया. लाइनमैन अजय सिंह व दयाशंकर सिंह रहे. कल का मैच रोमांचक रहा. स्टेडियम में फ़ुटबॉल प्रेमी की संख्या हजारों में थी. वही सामाजिक कार्यकर्ता व बँगवा पंचायत समिति पति निर्मल यादव ने कहा कि बँगवा पंचायत में अवस्थित, इस खेल मैदान की जल्द से जल्द सौंदर्य कार्य पूरा किया जाएगा. वही सीईओ कुन्दन लाल ने कहा कि स्टेडियम आने वाले रास्ते मे अतिक्रमण को जल्द ही साफ करवा दी जाएगी,ताकि बच्चे आसानी से स्टेडियम पहुँच खेल का आनंद ले सके. इस प्रतियोगिता का देख रेख गड़हनी फुटबॉल क्लब के द्वारा की जा रही हैं. इस मौके पर मुखिया पिता बदरुद्दीन, लालबाबू, परवेज आलम,अनवर बाबू उर्फ टिका, रवि यादव, रतन मंडल,छोटन सिंह,मो०कलीम,मो०असलम,
बच्चन प्रसाद, नसीम उर्फ टंनु जी,सद्दाम,अहमद अली सहित सैकड़ो उपस्थित थे.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post