बिहार दिवस में आए 100 से ज्यादा बच्चों की तबीयत ख़राब

By pnc Mar 24, 2022

10 बच्चों का चल रहा है पीएमसीएच में इलाज

फ़ूड प्वाइजनिंग और डिहाईड्रेशन से हुई तबियत खराब




बीमार होने वाले बच्चे बिहार के अलग-अलग जिलों के

बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं. 1 बच्चों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य बच्चों का इलाज गांधी मैदान स्थित स्वास्थ्य शिविर में कराया जा रहा है. बीमार बच्चों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों बच्चे बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीँ खाना खाया और बीमार हो गए. जानकारी के मुताबिक फूड प्वाइजनिंग के कारण 100 से ज्यादा बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। आनन-फानन में गंभीर रूप से बीमार बच्चों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद परिजनों और स्कूल के लोगों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.बिहार दिवस के कार्यक्रम में कई स्कूल के बच्चे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने आए थे.

पीएमसीएच में बच्चों का इलाज करते डॉक्टर

भीषण गर्मी की वजह से सभी को डिहाईड्रेशन की शिकायत हुई जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में सभी बच्चों को पटना स्थित पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आई एस ठाकुर ने कहा कि बच्चों की स्थिति में फिलहाल तेजी से सुधार हो रहा है. जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में फिलहाल 10 बच्चों को एडमिट किया गया है. सभी बच्चों को डायरिया की शिकायत है. बीमार बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है.

बीमार होने वाले बच्चे बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं जो पटना में चल रहे तीन दिवसीय बिहार दिवस के अंतिम दिन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. बिहार दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय आयोजन का गुरुवार को अंतिम दिन है. अंतिम दिन के आयोजन में पटना में मशहूर गायक सुखविंद सिंह का भी लाइव कंसर्ट होना है.

PNCDESK

By pnc

Related Post