लॉक डाउन के दौरान आपके काम की खबर

लॉक टाउन में बाहर के लजीज खानों के लिए तरस रहे पटना वासियों के लिए अच्छी खबर है. गुरुवार से अब हर दिन रेस्टोरेंट्स खुलेंगे . जी हां रेस्टोरेंट हर दिन खुलेंगे और शर्तों के साथ आपके मनपसंद खाने की होम डिलीवरी भी करेंगे. आप खुद रेस्टोरेंट नहीं जा सकते. फोन करके खाना ऑर्डर कीजिए और शाम 6:00 बजे से पहले आप के खाने की होम डिलीवरी हो जानी चाहिए.




पटना डीएम कुमार रवि ने रेस्टोरेंट्स के साथ-साथ किताबों की दुकानें खोलने के लिए आदेश जारी किए हैं.

किताबों की दुकान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही खुलेगी. किताबों की दुकानों के लिए वही नियम लागू होंगे जो इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल और ऑटो स्पेयर्स की दुकानों के लिए हैंं.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post