रामनवमी पर मंदिर में करीब तीन लाख श्रद्धालु आयेंगे पटना महावीर मंदिर
100 किलो फूल उपलब्ध कराएगा मंदिर प्रबंधन
भगवान राम को 108 किलो वजन के विशेष लड्डू का लगेगा भोग
भगवान श्री राम का 3 डी कटआउट मंदिर में होगा आकर्षण का केंद्र
रविवार को रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर में फूलों की शानदार बारिश होगी और भगवान राम की पूजा अर्चना करने के लिए सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु कतार में खड़े दिखेंगे. भगवान राम और हनुमान के दिल्ली के एक भक्त द्वारा प्रदान किए गए तीन ड्रोन जो गुलाब, गेंदा और चंद्रकला जैसे विभिन्न फूलों की पंखुड़ियों की मुफ्त में घंटे भर की वर्षा करेंगे.
महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि पुष्प वर्षा का पूर्वाभ्यास हो गया है. उन्होंने कहा कि इस कदम के पीछे मुख्य विचार भगवान राम के जन्म पर आकाश से फूलों की वर्षा करने वाले सभी देवताओं के पौराणिक दृश्य को फिर से बनाना है. हालांकि, मंदिर ड्रोन से बारिश के लिए लगभग 100 किलो फूल उपलब्ध कराएगा. रामनवमी पर मंदिर में करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. कुणाल ने कहा कि बचपन में भगवान राम का त्रि-आयामी कटआउट मंदिर में बटन स्विच करने से खुल जाएगा ताकि भगवान की एक आकर्षक झलक पेश की जा सके. भगवान राम को 108 किलो वजन के एक विशेष लड्डू का भोग लगाया जाएगा, जबकि 25,000 किलो के लड्डू को ‘नैवेद्यम’ के रूप में चढ़ाने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
PNCDESK
ये भी पढ़ें :-पूर्ण निष्ठा के साथ साधना हो तो होती है सभी सिद्धियों की प्राप्ति