बाढ़ के बाद राहत में बंदरबाट

By pnc Oct 5, 2016

सर्वे में जमकर हुआ राहत का खेल 

अब सर्वे कर्मियों पर  होगी प्राथमिकी 




बच्चों और दूसरे जिलों के लोगों को दे दिया गया पैसा 

b20a9eb3-9bdc-4fbd-a4a1-0bcf2b49658e

शाहपुरमें बाढ़ राहत अनुदान के लिए पंचायत अनुश्रवण समिति द्वारा जो लाभुको की सूची  अंचल कार्यालय को दी गई है उसमें बड़ी संख्या में वैसे लाभुक भी  शामिल है जो आपदा राहत लेने की योग्यता नहीं रखते. ऐसे लोगो को लाभ पहुंचाने में पंचायत अनुश्रवण समिति एवं संबंधित पंचायत में बाढ़ प्रभावित परिवारों की सर्वे में लगाए गए  कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.ये  बातें  जगदीशपुर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद ने कही. उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को आपदा राहत देने के के लिए जो सूची  पंचायत अनुश्रवण समितियों द्वारा दिया गया है उसमे से बहुत सारे लाभुक आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों एवं प्रावधानों के अनुसार राहत के हकदार नही हैं . कुछ पंचायतो की सूची  की जाँच की गई है जिसमें  यह पता चल रहा है कि सूची में छोटे-छोटे बच्चों,अविवाहित कम उम्र  के लोग,दूसरे जिले के लोग तथा एक ही परिवार के कई लोग शामिल है. इससे स्पष्ट हो गया है कि पंचायत अनुश्रवण समितियों द्वारा आपदा राहत अनुग्रह राशि के लिए जो सर्वेक्षण किया गया है, वह सही तरीके से नहीं कराया गया  है . यदि यही स्थिति रही तो फर्जीवाड़ा करने वालो पर कड़ी करवाई करते हुए उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.इस सिलसिले में एसडीएम द्वारा सभी पंचायतो में प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें फटकार लगाते हुए कड़ी करवाई की बात कही गई है.जिसके बाद  सर्वेकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.

रिपोर्ट -शाहपुर से दिलीप कुमार ओझा 

By pnc

Related Post