घटने लगा बाढ़ का पानी, अब कटाव से दहशत में ग्रामीण

By Amit Verma Sep 2, 2016

bhojpur kataavkataav

भोजपुर में बाढ़ का पानी घटने लगा है. लेकिन जलस्तर के तेजी से घटने के साथ ही भोजपुर के कई इलाकों में नदी के गुस्से का प्रमाण देखने को मिल रहा है. जिले के बड़हरा इलाके में गंगा नदी ने कई टोलों और गांवों में अपनी प्रलय का प्रमाण कटाव के साथ छोड़ दिया है.  गंगा नदी के कटाव का यह रूप पानी घटने के साथ ही बलुआं और केवटिया मे भीषण कटाव के रूप में देखने को मिल रहा है. भीषण कटाव में अचरज लाल के टोला, बलुआं, केवटिया और पिपरपाती को जोड़ने वाला लिंक पथ गंगा नदी मे विलिन हो गया. कटाव मे पूर्व सरपंच विनय साह सहित दस लोगों का घर पानी में ढह गया. इसके बाद ग्रामीण काफी दहशत मे हैं.




रिपोर्ट – आरा से ओमप्रकाश पांडे

Related Post