पटना और आस पास के इलाकों में बाढ़ से हालत गंभीर हैं.गंगा का पानी दानापुर कैंट के सप्लाई डिपो में भी घुस गया है.वहीँ राज्य सरकार ने सेना और एयर फ़ोर्स की मांगी है.चेन्नई से एनडीआरएफ की पांच टीमों को बुला लिया गया है.गंगा के निचले इलाकों में बने कई अपार्टमेंट में भी पानी घुस गया है जिससे लोगों को अपना घर छोड़ परिजनों के यहां शरण लेनी पड़ रही है.
गंगा में लगातार जल वृद्धि को देखते हुए पटना,भोजपुर,बक्सर,गया,बेगुसराय, मुंगेर आदि जिलों के डीएम को आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने विशेष सतर्कता बरतने को कहा है.वहीं आपदा सचिव व्यास जी ने कहा कि पटना पूरी तरह सुरक्षा के घेरे में है,कई नदियों के जलस्तर कमी देखी जा रही है.