बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुनिश्चित दिशा तय: संघ

By pnc Apr 13, 2023 #bihar #teacher

कहीं खुशी तो कईयों को गम भी दे रहा है सरकार का नियुक्ति सम्बन्धी फैसला

सभी नियोजित शिक्षकों को नए कैडर में सामंजन कर देना चाहिए




नियमवाली में शिक्षकों को क्या वेतन मिलेगा ,कौन आयोग परीक्षा लेगा इसके बारे में अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं

संघर्षशील शिक्षक संघ ने नई नियुक्तियों को बीपीएससी के माध्यम से भर्ती कराने के फैसले का स्वागत किया है. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक चौबे ने कहा कि इससे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की सुनिश्चित दिशा तय हो गई है और शिक्षकों  को भी सविदा प्रणाली से मुक्ति मिल गई है. मुन्नी कुमारी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की परीक्षा लेकर राज्यकर्मी बनाना निंदनीय है,

पूर्व के सभी नियोजित शिक्षकों को नए कैडर में सामंजन कर देना चाहिए . इस नियमावली के तहत जो राज्यकर्मी नहीं बन पाएंगे उनके ट्रांसफर,वेतन सरंक्षण ,एमएसीपी  लाभ आदि के बारे में स्पष्ट नहीं है , नियमवाली में शिक्षकों को क्या वेतन मिलेगा ,कौन आयोग परीक्षा लेगा इसके बारे में अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है. सरकार यदि परीक्षा लेकर राज्यकर्मी बनाना चाहती हैंतो तुरंत नियोजित शिक्षकों के  लिए अलग दिशा निर्देश तय करे.

PNCDESK

By pnc

Related Post