मिशन को अपनाएं, भावी पीढ़ी में नीर क्षीर विवेक जगाएं – संजय सरावगी
भाग दौर की जिंदगी में जिम जरूरी – रामचंद्र प्रसाद
जिम और योग का संगम जरूरी – मनीष राज
संजय मिश्र,दरभंगा
ऐसे अवसर कम ही आते हैं जब विभिन्न रंगत के सियासी नेता किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ होते हैं. उनके बीच प्लीजेंटरी (मुस्कुराहट) सहज हो जाती है. ऐसा ही दृश्य लहेरियासराय में फिट इंडिया जिम के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को दिखी. और मामला जब फिट इंडिया मिशन का सुगंध लिए हो तो उनके बीच माधुर्य मनमोहक ऊंचाई पर पहुंचने में देर नहीं लगी. बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने फीता काटकर जिम का शुभारंभ किया.
जी एन गंज स्थित राणा मार्केट में बने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फिट इंडिया जिम का विस्तृत फलक देख मंत्री विभोर हो गए. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि क्रांतिकारी बदलाव लाने में सक्षम फिट इंडिया मिशन की भावना से ओत प्रोत रहें जिम प्रबंधक. शारीरिक फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य में यह केंद्र कारगर साबित होगा.
समारोह में पहुंचे बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी ने मौके पर कहा कि इंडिया की मौजूदा पीढ़ी भयानक मानसिक उथल पुथल के दौर से गुजर रही है. जिम की सुविधाएं उन्हें सुकून दे सकती हैं. स्वास्थ्य और दृढ़ मन देश के विकास में अभिवृद्धि करेगा.हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद ने बारीकी से पूरा जिम परिसर का मुआयना किया. खुद स्ट्रेंथ स्ट्रेच किया. उन्होंने कहा कि आज की जीवन शैली का प्रमुख अंग बन गया है जिम. तन और मस्तिष्क के लिए बहुत ही उपयोगी चीज है.
बहादुरपुर के उप प्रमुख मनोज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पहले के समय उन्मुक्त वातावरण और पारंपरिक खेल कूद दिनचर्या का आवश्यक अंग थे. आज लोग तनाव में जी रहे हैं. खान पान बदल गया है. ऐसे में जिम जरूरी है.फिट इंडिया जिम के संरक्षक मनीष राज ने कहा कि इस केंद्र में जिम और योग का अनोखा संगम होगा. यहां दो ऐसी मशीन हैं जो बिहार में पहली दफा इंस्टाल की गई हैं. कुवृति में फंसे युवा को उससे बाहर निकालना मकसद रहेगा. डायटिसियन की व्यवस्था है.
केंद्र की महिला संचालक शिवानी ने बताया कि महिलाओं के लिए भी अलग व्यवस्था है. उसी के अनुरूप वाश रूम और चेंज रूम की बेहतर व्यवस्था की गई है. शिवानी ने याद दिलाया कि घर हो या बाहर .. महिलाएं संत्रास झेलती हैं. उनके लिए होमली और अपनत्व फील का माहौल रहेगा. एरोबिक्स और योग तो है ही. भावनात्मक बहाव को ट्रेन करना लक्ष्य रहेगा. संचालक ऋषभ राज ने कहा कि सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक सेवा हाजिर है. सोसियलाइजेशन का पवित्र प्लेटफार्म.