एलिवेटेड कॉरिडोर- I के लिए पहला वायाडक्ट यू गर्डर लॉन्च




राष्ट्रीय अभियंता दिवस के उपलक्ष्य पर हुई शुरुआत

आरपीएस मोड़ और पाटलिपुत्र मेट्रो स्टेशन के बीच किया गया लांच

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के 7.42  किलोमीटर एलिवेटेड एवं अंडर 10.51 अंडरग्राउंड  कॉरिडोर- I सेक्शन के लिए सबसे पहले 170 टन प्रीकास्ट वायाडक्ट यू गर्डर को शुक्रवार को लॉन्च किया गया. इस यू गर्डर की लंबाई 28 मीटर है. राष्ट्रीय अभियंता दिवस के उपलक्ष्य पर यह कार्य  आरपीएस मोड़ स्टेशन और पाटलिपुत्र मेट्रो स्टेशन के बीच स्थित वायाडक्ट में पियर/पिलर नंबर 133-134 पर हासिल किया गया. कॉरिडोर-I में कुल 14 एलिवेटेड और अंडरग्राउंड स्टेशन हैं.

 दानापुर छावनी, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, मीठापुर, रामकृष्ण नगर और जगनपुरा एलिवेटेड स्टेशन हैं और रुकनपुरा, राजा बाजार, पटना चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना स्टेशन कॉरिडोर -I के भूमिगत स्टेशन हैं.

पटना जंक्शन और खेमनी चक इंटरचेंज स्टेशन है गौरतलब है कि यू गर्डर को कास्टिंग यार्ड में प्रीकास्ट किया जाता है और क्रेन की मदद से दो पियर कैप्स के बीच यू-गर्डर को लॉन्च किया जाता है. जिसके बाद मेट्रो ट्रैक बिछाया जाएगा.

PNCDESK

By pnc

Related Post