सुरौधा टोक में सोलर बिजली – पहली बार टापू के घरो में जली बल्ब

बहुरेंगे सुरौधा टोक के दिन : पहली बार टापू के घरो में जली बल्ब
कोइलवर/भोजपुर । कोइलवर थाना प्रभारी पंकज सैनी के अथक प्रयास के बाद टोक के लोग शराब बंदी को समर्थन करते हुए शराब ना पीने और ना बेचने की कसमें खाई थी. शराब बंदी के समर्थन के बाद सुरौधा टोक के लोगों पर जिला प्रशासन मेहरबान है. टोक के विकास के लिए प्रतिदिन कुछ नया हो रहा है. विकास के डगर में एक कदम और बढाते हुए भोजपुर जिला प्रशासन ने सुरौंधा के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए यहां सोलर लाइट लगाने के मेगा प्रोजेक्ट की मंजूरी दी थी. बिजली कंपनी द्वारा इसे मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू होने का रास्ता भी साफ हो गया है. आजादी के करीब 70 सालों की लंबी प्रतीक्षा के बाद नगर पंचायत कोईलवर का सुरौंधा टापू पर एलईडी लाइट जला. जिसे देख पूरा गांव प्रफुलित हो गया. हर घर नल-जल को लेकर टोक पर पांच हजार लीटर का जल मीनार निर्माण में भी कार्य लगा हुआ है .
टापू के लोग दूसरे बस्ती में बिजली का प्रकाश देखते थे. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब उनके घरो में बल्ब जलने लगा. कोइलवर थाना प्रभारी पंकज सैनी ने टोक पर पहुंच लोगो के साथ बैठकर उनके दुःख-दर्द व समस्याओं को सुना तथा हर सम्भव मदद देने की बात को दुहराई. सोलर लाइट लगने के बाद टापू के लोगों ने जिला प्रशासन समेत कोईलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी को बधाई देते हुए कहा की टापू पर उपस्वास्थ केंद्र, प्रणाली दुकान व प्रतिनियुक्ति पर दो शिक्षक को भेजा जायेगा तो लोगो के जीवनशैली में बदलाव आएगा व बच्चे पढ़ आगे जा सकेंगे.
सुरौधा टापू के सभी घरों में सोलर प्लेट लगा बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. मंगलवार को टापू पर मुनारिक राय, रामसनेही राय, निर्गुण राय, शम्भू राय व अब्दुल कयूम के घर में सोलर प्लेट लगाया गया. जिनके घरो में अब लालटेन नही जलेगा. बाकि  लोगो के घरो में दो माह के अंदर सोलर प्लेट लगा सुरौधा टापू को रौशनी से चकाचक कर दिया जायेगा. 
सोलर प्लेट लगाने वाली कंपनी की माने तो बीपीएल परिवार वाले को 30 रुपया महीना व एपीएल परिवार से 60 रुपया महीना बिल के रूप में लेगी. जिसमे एक सोलर प्लेट, बैट्री, 4 बल्ब, एक पंखा दे रही है.
(कोइलवर से आमोद की रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post