बिहार में पहले चरण के चुनाव में जमकर वोटिंग हुई. पिछली बार से 2.25 फीसदी ज्यादा लोगों ने इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे ज्यादा पोलिंग गया में जबकि सबसे कम वोटिंग औरंगाबाद में हुई. फिर भी हर जगह पोलिंग परसेंटेज पिछले (2014) लोकसभा चुनाव से ज्यादा रहा.
कहां कितनी हुई वोटिंग
औरंगाबाद 51.5%
नवादा 52.5%
जमुई 54%
गया 56.5%