बिहार में पहले चरण का मतदान 71 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. बिहार निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि पहले चरण में 53.53% मतदान हुआ है. हालांकि अंतिम आंकड़े आने पर इसमें कुछ फेरबदल भी हो सकता है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे कम मुंगेर में 47.36 फीसदी मतदान जबकि बांका में सबसे अधिक 59.57 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
पटना की पांच विधानसभा सीटों पर वोटिंग प्रतिशत
मोकामा 51%, बाढ़ 52.02%, मसौढ़ी 53%, पालीगंज 53% और बिक्रम 53.33%.
एक नजर पहले चरण के मतदान प्रतिशत पर-
बांका – 59.57%
जमुई- 57.41%
गया – 57.05%
कैमूर – 56.20%
भागलपुर – 54.20%
मुंगेर – 47.36%
लखीसराय – 55.44%
शेखपुरा – 55.96%
पटना – 52.51%
भोजपुर – 48.29%
बक्सर – 54.07%
रोहतास – 49.59%
अरवल – 53.85%
जहानाबाद – 53.93%
औरंगाबाद – 52.85%
नवादा – 52.34%
pncb