कोलकाता । एक साल पहले तक जहां गंदगी के चलते कोई आता जाता नहीं था, कोलकाता की उस पतौली झील में आज देश का पहला फ्लोटिंग मार्केट शुरू हो गया है. एक साल पहले तक इस झील के आसपास दुकानों का अतिक्रमण था जिन्हें हटाने के बाद वहां के दुकानदार बेरोजगार हो गए थे. उसी झील में ममता सरकार ने देश का पहला फ्लोटिंग मार्केट शुरू किया. यह मार्केट सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलता है. इस शॉपिंग मार्केट में करीब 114 नाव के ऊपर 228 दुकानें बनी हुई हैं. एक नाव पर दो दुकानें लगती हैं. इस मार्केट को बसाने में करीब 10 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यह मार्केट 500 मीटर लंबा 60 मीटर चौड़े इलाके में फैला है. इस मार्केट में प्रवेश निशुल्क है. इस मार्केट का उद्घाटन 25 जनवरी 2018 को हुआ था.
यह एशिया का तीसरा फ्लोटिंग मार्केट है. थाईलैंड के बैंकॉक और सिंगापुर में भी फ्लोटिंग मार्केट हैं. पतौली मार्केट को इन्हीं के मॉडल पर बनाया गया है. वैसे श्रीनगर की डल झील में भी पानी पर मार्केट है पर यह फ्लोटिंग मार्केट नहीं है.
पतौली झील में बने इस फ्लोटिंग मार्केट में रोज करीब 4 से 5 हजार लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं. इस मार्केट में सब्जी, मीट, मछली, किराने के सामान, रजाई, गद्दे, कपड़े आदि की दुकानें हैं.
(ब्यूरो रिपोर्ट)