Breaking

अभी-अभी : दो गुटों में आपसी विवाद में 3-4 राउंड गोली चली

By Nikhil Dec 24, 2018

आरा (सत्यप्रकाश की रिपोर्ट) | अभी-अभी बड़ी खबर आरा से आ रही है जहां दो गुटों में आपसी विवाद में 3-4 राउंड गोली चली है. गोलीबारी में एक व्यक्ति को गोली लगी है जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गया. एक अन्य घायल हो गया है जिसे पिटाई के दौरान चोट आई है.
मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के नवादा थाना इलाके के मौलाबाग में दो गुटों में मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई और गोलीबारी भी हुई. गोलीबारी में एक व्यक्ति को गोली लगी है. घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
SB कॉलेज गेट पर दो गुटों के बीच झड़प हुई और इसके बाद एक गुट के दबंगों ने अम्बेडकर छात्रावास में घुसकर गोलीबारी की. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.




By Nikhil

Related Post