‘अगलगी की घटनाओं से सीख लेने का वक्त’

By Amit Verma Apr 14, 2017

इस बार पूरे सूबे में अगलगी की कई घटनाएं हुई हैं. वैशाली, भागलपुर, पटना, बक्सर, सीवान के साथ कई जगहों पर किसानों की तैयार फसल आग की भेंट चढ़ गई तो कई जगहों पर घर के घर जल गए. शुक्रवार को अररिया में आग में झुलसने से एक की मौत हो गई जबकि कई मवेशी पिछले कुछ दिनों में आग की भेंट चढ़ चुके हैं.




इन सबके बीच आज से देशव्यापी अग्नि सुरक्षा सप्ताह (14 – 20 अप्रैल) की शुरुआत हो गई है. बिहार में भी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इस सप्ताह के दौरान अग्नि सुरक्षा संबंधी जन जागरूकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जो कि अग्नि शमन सेवा एवं अन्य भागीदारों के साथ आयोजित किए जायेंगे. इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा संबंधी सुझाव भी समय समय पर प्रसारित किए जायेंगे.

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. प्राधिकरण ने लोगों के लिए कई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसे patnanow ने भी जनहित में प्रकाशित किया है. BSDMA के उपाध्यक्ष व्यासजी ने लोगों से इन गाइडलाइंस को फॉलो करने की अपील की है.

Related Post