कोईलवर/भोजपुर (आमोद कुमार की रिपोर्ट) | उच्च विद्यालय कोईलवर के खेल मैदान पर भोजपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसियशन का फाइनल मैच एमएससीसी व एलआरकेसीसी आरा के बीच खेला गया. जिसमे एमएससीसी ने 77 रन से मैच जीत अपना परचम लहराया. यह मैच यूथ क्लब के भूतपूर्व खिलाड़ी स्व अजित को समर्पित करते हुए आयोजक गोपाल सिंह ने कहा कि कोईलवर में यह खिलाड़ी खेल को एक अलग मुकाम पर पहुँचाया था. बीडीसीए के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पटना जिला उपाध्यक्ष ज्योति सोनी, थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.खिलाड़ियों ने गुलाब व बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा क्रिकेट को जेंटलमैन गेम से जाना जाता है. इसलिये यह खेल अनुशासन में खेले, जिससे अच्छे समाज का निर्माण हो सके. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि हार व जीत दोनो से सीख मिलता है. हारने वाले के सामने एक जुनून के तहत अगले खेल खेलने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जीवन कुमार ने कहा कि खेल में भी कैरियर को तलाश की जा सकती है. इसके लिये मन व मेहनत करना होता है. साथ ही शुभ कामना दिया कि आपसभी खेल के मुकाम हासिल कर जिला, राज्य व देश का नाम रौशन करे.
इससे पहले एलआरकेसीसी के कप्तान हृदयानन्द ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी एमएससीसी के बल्लेबाजो ने अच्छी शुरुआत की. सागर तिवारी 1 ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद पर 56 रन बनाए, वही परमजीत 43, गौतम अरोरा 22 गेंद पर 4 छक्का व दो चौका लगा 37 रन , रोहित राज 21, सागर तिवारी 20, आंचल आनंद 16, ऋत्विक 13, चंदन ने 12 रन बनाये व आठ विकेट के नुकसान पर 35 ओवर में 282 रन का विशाल स्कोर बनाया. एलआरकेसीसी की तरफ से हृदयानन्द ने 3, वीरू 2, आकाश,शिवम ने एक एक विकेट झटके. 282 रन का पीछा करने उतरी एलआरकेसीसी के सलामी बल्लेबाजो ने धुंआधार बल्लेबाजी की और 5 ओवर में ही टीम के अर्धशतक पूरे हो गए। हृदयानन्द ने 8 गगनचुम्बी छक्का व 7 चौके की मदद से 40 गेंद पर 87 रन बनाये. लेकिन गेंदबाज परमजीत की गुगली गेंद पर कैच आउट हो पवेलियन वापस लौट आया. वही वीरू 27, सुधांशु 22, शिवम 19, विवेक 13, सौरव 14 रन बनाए. और पूरी टीम 30 ओवर में 205 रन बना आउट हो गयी. व 77 रन से फाइनल मैच हार गयी. मैन ऑफ द मैच सागर तिवारी2 को दिया गया. वही टूर्नामेंट में बेस्ट क्षेत्ररक्षण जोरावर, गेंदबाजी परमजीत, बल्लेबाजी गौतम, कीपिंग रोहित कुमार चुने गए। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हृदयानन्द सिंह को मिला. पटना जिप उपाध्यक्ष ज्योति सोनी, जीवन कुमार, थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी. इस मौके पर थानाध्यक्ष पंकज सैनी, संघ के अध्यक्ष सूफी खान, सलेक्टर गोपाल सिंह, विरमनु, रंजीत यादव, अजय सिंह, राशिद, नीरज, प्रेम, जुबैर अख्तर, अजय सिंह, गुड्डू, सुबोध, अंशुल, आरवी समेत सैकड़ो दर्शको ने खेल का आनंद लिया. मैच में शेखर गुप्ता व राकेश शर्मा ने अम्पायरिंग कराया। स्कोरिंग हैदर व रहमान ने किया.