जब फिल्मी स्टाइल में ननद- भौजाई ने किया धमाल

By Amit Verma Feb 20, 2017

आरा के बिहियां स्टेशन पर सोमवार के दिन अचानक ही नारी शक्ति का जलवा तब परवान पर दिखा जब दो महिलाओं ने दिलेरी दिखाते हुए दो हत्या के आरोपियों को फिल्मी अंदाज में दबोच कर वह काम कर दिखाया जिसे पुलिस पिछले दो माह में नहीं कर सकी थी. इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों की मदद से बिहिया पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़ा गया हत्या आरोपी उदवन्त नगर थाना क्षेत्र के जैतपुर मठिया निवासी विशुन गिरी का पुत्र विजेंदर गिरी है. पिता पुत्र दोनों आरोपी किसी ट्रेन से दिल्ली भागने के फिराक में थे.




जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर मठिया गांव में 13 दिसम्बर 16 को दशरथ गिरी नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी जिसको लेकर दर्ज कांड में पिता विशुन गिरी तथा उसके पुत्र विजेन्द्र गिरी आदि लोगों को आरोपी बनाया गया था. सोमवार को दोनों दिल्ली भागने के फिराक में बिहिया स्टेशन पहुँचे थे. इसी दौरान किसी काम से बक्सर जिले के ढकाइच गांव से बाजार करने बिहिया पहुँची दो महिलाएं फूलकुमारी देवी और मन्दोदरी देवी जो रिश्ते में ननद भौजाई हैं, कि नजर हत्या आरोपियों पर पड़ी. दोनों महिलाओं ने आरोपियों को पहले पकड़ने का निश्चय किया खुद को तौला,कैसे क्या करना है तत्काल इसका प्लान बनाया. इसी बीच आप फरक्का एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी हुई जिसमें आरोपी चढ़ गए. मौका देख ननद लगने वाली महिला मंदोदरी देवी पहले एक आरोपी विजेंद्र गिरी के पास पहुँची और उसका कालर पकड़ लिया. तुरंत पीछे से पहुँची भौजाई फुलसुन्दरी देवी ने उसका कमर पकड़ लिया और दोनों दूसरे आरोपी पिता विशुन गिरी को पकड़ने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगी. इस बीच लोग कुछ समझते तबतक विशुन गिरी मौका देख भाग निकला. महिलाओं ने बताया कि पकड़ने के दौरान विशुन गिरी अपने पुत्र को छुड़ाने के लिए महिलाओं पर लात घूसों से जम कर हमला किया, इसके बावजूद महिलाओं ने उसे नही छोड़ा. बाद में लोगों की मदद से विजेंद्र गिरी को पुलिस के हवाले किया गया. बताया जाता है कि फूलकुमारी देवी का मैके जैतपुर मठिया है और 13 दिसम्बर 16 को हत्याकांड में मारे गए विजेंद्र गिरी उसके भाई थे. दोनों महिलाओं की दिलेरी की चर्चा हर जुबान पर है.

रिपोर्ट- शाहपुर से दिलीप ओझा

Related Post