बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में शुमार फिल्मफेयर अवार्ड्स मुंबई में 14 जनवरी की देर रात दिए गए. वर्ष 2016 की बेहतरीन फिल्म, कलाकार और टेक्निकल स्टाफ को दिए जाने वाले इन अवार्ड्स में इस बार आमिर की दंगल और सोनम कपूर की नीरजा ने जमकर वाहवाही बटोरी. यही नहीं, आलिया भट्ट, मनोज वाजपेयी और उड़ता पंजाब ने खूब अवार्ड बटोरे. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2017 शो को शाहरुख खान, करण जौहर और कपिल शर्मा ने होस्ट किया.
सबसे पहले बात 2016 के अंत में रिलीज हुई और कमाई के मामले में कीर्तिमान बनाने वाली फिल्म दंगल की. दंगल कमाई के साथ-साथ अवार्ड बटोरने में भी सबसे आगे रही. दंगल को ना सिर्फ बेस्ट एक्टर बल्कि बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्शन का भी अवार्ड मिला.
दंगल में महावीर फोगट की भूमिका में नजर आए आमिर खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला. इसके अलावा आलोचकों की तारीफ बटोरने वाली दंगल के लिए नितेश तिवारी को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला.
Best Director Nitesh Tiwari- Dangal
Best Film Dangal
Best Actor (Male) Aamir Khan – Dangal
Best Action Sham Kaushal – Dangal
वहीं फिल्म उड़ता पंजाब में एक बिहारी लड़की का किरदार निभाने के वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट को बेस्ट ऐक्टर (फीमेल) का अवार्ड मिला.
Best Actor (Female) Alia Bhatt- Udta Punjab
Best Costume Payal Saluja – Udta Punjab
Best Debut (Male) Diljit Dosanjh- Udta Punjab
Critics’ Award For Best Actor (Male) Manoj Bajpayee – Aligarh, Shahid Kapoor – Udta Punjab
क्रिटिक्स बेस्ट ऐक्टर (मेल) का अवॉर्ड मनोज बाजपेयी को फिल्म अलीगढ़ के लिए और शाहिद कपूर को फिल्म उड़ता पंजाब के लिए मिला. फिल्म नीरजा में दमदार अभिनय के लिए सोनम कपूर को क्रिटिक्स बेस्ट ऐक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला. क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी राम माधवानी की फिल्म नीरजा के लिए दिया गया. ऋषि कपूर को फिल्म कपूर एंड सन्स के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर (पुरुष) का अवॉर्ड और शबाना आजमी को नीरजा फिल्म में सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट ऐक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला.
Critics’ Award For Best Actor (Female) Sonam Kapoor – Neerja
Critics’ Award For Best Film Ram Madhvani- Neerja
Best Actor In A Supporting Role (Female) Shabana Azmi – Neerja
Best Cinematography Mitesh Mirchandani – Neerja
Best Editing Monisha R Baldawa – Neerja
Best Production Design Aparna Sud – Neerja
वहीं शॉर्ट फिल्म बेस्ट ऐक्टर (मेल) के लिए मनोज बाजपेयी को फिल्म तांडव में शानदार अभिनय के लिए दिया गया जबकि शॉर्ट फिल्म बेस्ट ऐक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड तिस्का चोपड़ा को फिल्म चटनी के लिए दिया गया. बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड फिल्म निल बट्टे सन्नाटा के लिए अश्विनी अय्यर तिवारी को दिया गया. बेस्ट मेल डेब्यू के लिए उड़ता पंजाब के लिए दिलजीत को और बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड रितिका सिंह को साला खड़ूस के लिए दिया गया. पिंक फिल्म में डायलॉग के लिए रितेश शाह को बेस्ट डॉयलॉग का अवॉर्ड जीता.
Best Playback (Male) Arijit Singh – Ae dil hai mushkil (Ae Dil Hai Mushkil)
Best Lyrics Amitabh Bhattacharya – Channa mereya (Ae Dil Hai Mushkil)
Best Music Album Pritam – Ae Dil Hai Mushkil
फिल्मफेयर बेस्ट म्यूजिक एल्बम अवॉर्ड ऐ दिल है मुश्किल के लिए प्रीतम ने खाते में गया. अमिताभ भट्टाचार्य को ऐ दिल है मुश्किल के चन्ना मेरेया गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार मिला. ऐ दिल है मुश्किल के लिए अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर मेल का खिताब मिला. बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का अवॉर्ड सुल्तान फिल्म के ‘जग घुमया’ गाने के लिए नेहा भसीन को मिला.
Best Playback (Female) Neha Bhasin – Jag ghoomeya (Sultan)
Best Background Score
Sameer Uddin – Kapoor & Sons
Best Choreography
Adil Shaikh – Kar gayi chul (Kapoor & Sons)
Best Sound Design
Vivek Sachidanand – Phobia
Best Story
Shakun Batra and Ayesha Devitre – Kapoor & Sons
Best Screenplay
Shakun Batra and Ayesha Devitre – Kapoor & Sons
Best Dialogue Ritesh Shah – Pink