Breaking

आज होगी आरा और कुंडेश्वर में भिड़ंत

जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में पहले मैच में लौहर ने मारी बाजी

आरा 15 नवंबर. जिला फुटबॉल संघ भोजपुर आरा के तत्वावधान में जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2022-23 ( राधा शरण सिंह कप) का उद्घाटन मैच वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में आदर्श क्लब बेरथ बनाम शहीद सर्वेश्वर पांडे फुटबॉल क्लब लौहर के बीच सोमवार को उद्घाटन मैच खेला गया, जिसमें मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया .खेल के 65 मिनट में लौहर टीम के खिलाड़ी सनी कुमार ने अपनी टीम के लिए बेरथ टीम के रक्षा पंक्ति को भेदते हुए शानदार गोल किया जिससे शहीद सर्वेश्वर पांडे फुटबॉल क्लब लौहर 1/0 विजयी घोषित हुई. इस मैच के निर्णायक सुनील कुमार, राजकुमार, नितिन, मृत्युंजय कुमार सिंह थे.




सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह और मुख्य अतिथि राजेंद्र हॉस्पिटल के संचालक डॉ अनिल सिंह थे. अध्यक्षता राममूर्ति प्रसाद ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में पुष्पेंद्र सिंह, अशोक मानव, जीतू चंद्रवंशी, इंदीप नारायण सिन्हा, और सुधीर सिंह थे. अन्य उपस्थित लोगों में सुनील कुमार सिंह,धर्मेश उपाध्याय लाल बहादुर लाल शशि भूषण सिंह अशफाक आलम, सूर्यदेव सिंह, विनीत गौतम थे.

डॉक्टर रंजन कुमार सिंह ने मंच संचालन किया. जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के सचिव रविंद्र कुमार ने कि मंगलवार का पहला मैच 12:30 से एन एस एस सी आरा बनाम मून स्पोर्टिंग क्लब कुंडेश्वर के बीच होगा और दूसरा मैच शाहाबाद हीरोज एथलेटिक्स क्लब आरा बनाम किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर फुटबॉल क्लब आरा के बीच होगा.

PNCB

Related Post