पांचवां चरण: मुजफ्फरपुर और सारण में कांटे की टक्कर

पटना।। बिहार में पांचवें चरण में पांच सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. देश की बात करें तो आठ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर मतदान हो रहा है. चार चरणों में अब तक 379 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण के साथ कुल 428 सीटों पर चुनाव पूरा हो जाएगा. छठे चरण में 58 और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. 

बिहार में पांचवें चरण में मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में आज वोटिंग हो रही है. सुबह 7:00 से शाम 6:00 तक वोटिंग होगी. मुजफ्फरपुर में इस बार मुकाबला बेहद रोचक है. वर्तमान सांसद अजय निषाद इस बार कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं क्योंकि भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. पिछली बार वीआइपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राजभूषण निषाद इस बार भाजपा कैंडिडेट हैं. मुजफ्फरपुर में 17 लाख 95 हजार वोटर्स के लिए 1869 बूथ बनाए गए हैं.




वही सारण में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को चुनौती दे रही है लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य. रोहिणी के मैदान में उतरने से रूडी के लिए इस बार मुकाबला आसान नहीं है. सारण में 1866000 वोटर्स के लिए 1776 बूथ बनाए गए हैं.

पांचवें चरण में हाजीपुर सीट से पहली बार मैदान में उतर रहे चिराग पासवान को चुनौती दे रहे हैं राजद के शिवचंद्र राम. चिराग पासवान पिछली बार जमुई से चुनाव लड़े थे. इस बार उनके परिवार में हाई वोल्टेज ड्रामा होने के बाद आखिरकार पशुपति पारस को पीछे हटना पड़ा. हाजीपुर में 1967000 वोटर्स हैं जिनके लिए 1920 बूथ बनाए गए हैं.

बात सीतामढ़ी की करें तो यहां से इस बार जदयू के टिकट पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर मैदान में हैं. उनका मुकाबला राजद के अर्जुन राय से है. यहां 1948000 वोटर्स हैं जिनके लिए 1932 बूथ बनाए गए हैं.

मधुबनी में भाजपा के अशोक यादव का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिग्गज अली अशरफ फातमी से है. मधुबनी में 1939 बूथों पर 1935000 वोटर्स उम्मीदवारों के भाग का फैसला करेंगे.

पटना नाउ की पूरी टीम आप सभी से अनुरोध करती है कि अपने मतदान का प्रयोग जरूर करें.

pncb

By dnv md

Related Post