प्रकाश उत्सव के श्रद्धालुओं के लिए फेरी सर्विस का शुभारंभ

पटना ।  351वे प्रकाश उत्सव को लेकर बाहर से आये श्रद्धालुओं को गंगा में सैर करने के लिए आज तीन स्टीमर (पानी जहाज) से फेरी सर्विस का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन पटना डीएम संजय अग्रवाल ने किया। श्रद्धालुओं के गंगा में सैर करने के लिए आज से तीन जहाज चलाये जा रहे है जिसमे एक बी.बी.गिरी जहाज है जिसकी क्षमता 1000 लोगो को बैठने की है जबकि दूसरा कृ लॉन्च कस्तूरबा जहाज है जिसकी क्षमता 350 लोगो के बैठने की है। आज से पानी के जहाज से सिख श्रद्धालु गंगा की सैर करेगे। सभी जहाज कंगन घाट से गाय घाट तक जाएगी ! पटना डीएम ने बताया कि बाहर से आये सिख श्रद्धालुओं के नौका बिहार के लिए सरकार की ओर से तीन जहाज उपलब्ध कराई गई है,  जो श्रधालुओं के कंगन घाट से गाय घाट तक का सैर कराएगी। इस प्रकाशपर्व पर 20 हजार श्रद्धालु पटना साहिब पहुंच गए है और 15 हजार श्रधालुओ की आने की संभावना है। श्रधालुओं के ठहरने को लेकर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई। जगह-जगह मेडिकल कैम्प की भी व्यवस्था की गई है। सिख श्रधालुओं को कोई परेशानी न इसके लिए  प्रशासन पूरी तरह चौकस है।

(पटना नाउ के लिय अरुण)




विडियो देखें – https://youtu.be/e1hPQWpPXj0

By Nikhil

Related Post