फेसबुक ने ऑनलाइन मार्केटिंग को देखते हुए एक नया एप्प मार्केट प्लेस जारी किया है जिससे लोग फेसबुक पर समय बिताने के साथ खरीदारी भी कर सकते है या फिर कोई सामान बेच सकते हैं . प्रोडक्ट मैनेजर मैरी क्यू के मुताबिक़ 45 करोड़ लोग ऑनलाइन खरीददारी करते है जिसे ध्यान में रख कर इस एप्प को डिजाईन किया गया है कि लोग स्थान के हिसाब से सामान खरीद और बेच भी सके. .फेसबुक एक दुसरे को सामान बेचने के लिए एक नया मंच दे रहा है जहाँ से बिना किसी अन्य साईट पर गए अपने दोस्तों द्वारा बेचे जा रहे उत्पाद को खरीद सकते हैं या आप उन्हें बेच सकते है .बस हो जाइए तैयार और आज से ही खरीदारी शुरू कर दें .