गेंहू की फसल पर पड़ेगा बुरा असर
सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग
दरभंगा जिले में किसान खाद की किल्लत का सामना कर रहे हैं. गेंहू की बेहतर फसल के लिए सिंचाई के अलावा खाद की जरूरत है. समय बीता जा रहा है. इसने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर ला दी है.ये बातें दरभंगा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने शनिवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि स्थिति विकट है. जिन विक्रेताओं के यहां खाद उपलब्ध है वहां किसानों की लंबी लाइन लग जाती है. फिर भी पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार विशेष पहल करे और केंद्र से बात करे. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बिहार को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है, जिस कारण ये संकट आया है.खाद की कमी के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिले के डीएम से मिला और सरकार को प्रेषित ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी, प्रदेश प्रतिनिधि रामनारायण झा, ज़िला मीडिया प्रभारी असलम, पूर्व ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रतिकांत झा के अलावा उदय शंकर झा, नारायण पासवान और विशाल महतो शामिल थे.
pncb