फुलवारी शरीफ, अजीत।। पटना के बेउर थाना क्षेत्र में एक युवती एक युवक को आईएएस अधिकारी बता कर विवाह रचा उससे लाखों के जेवर और नगद ठगने की तैयारी में थी मगर समय के पूर्व सच्चाई सामने आ गई और मामला बेउर थाना जा पहुंचा. जहां छानबीन में पता लगा कि युवती ना तो आईएएस अधिकारी है और ना ही डाक्टर बल्कि वह युवक को ठगने के फिराक में है.पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध एएसपी फुलवारी शरीफ विक्रम सिहाग ने बताया कि रवि रंजन बेउर निवासी ने सूचना दिया कि उनकी शादी जिस युवती से होना तय हुई है वह अपने आप को आईएएस अधिकारी और डाक्टर बताती है. मगर मुझे उस पर संदेह है. उसने कुछ नकली जेवरात भी रखा उससे चोरी कराकर मेरे परिजनों पर केस दर्ज करा दिया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया तब युवती के पास से एम्स में डाक्टर का फर्जी आईडी एवं एक पेपर का कटिंग जिसमें वह अपने आप को आईएएस अधिकारी बता रही थी वह बरामद हुआ. इसके साथ ही दो आधार कार्ड एक नम्बर का अलग अलग नाम से बरामद हुआ. युवती के पास से कुछ नकली सोने के जेवरात भी बरामद हुए. छानबीन के क्रम में पता चला कि युवती औराई मुज़फ्फरपुर की रहने वाली है और फर्जी अधिकारी बता रवि रंजन से विवाह रचा उनको लुटने की योजना बना रही थी. पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है.