वरिष्ठ पत्रकार फरजंद अहमद के निधन से देश भर में शोक

By pnc Oct 2, 2016

फरजंद अहमद के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक

14563431_10205767667191151_407950839240773427_n




देश के जाने-माने वरिष्ठ प‍त्रकार फरजंद अहमद साहब का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. फरजंद अहमद सीएम अखिलेश यादव के सलाहार  थे.  फरजंद अहमद करीब 30 साल तक इंडिया टुडे के सीनियर एडिटर के पद पर काम किया उसके बाद बिहार में सूचना आयुक्त के पद पर भी काम कर चुके थे .उनके निधन से  बिहार के लोगों में  में शोक की लहर दौड़ गई है.मीडिया से जुड़े लोगों ने उन्हें बिहार की पत्रकारिता का एक मार्गदर्शक बताया है. लखनऊ में आज सुबह उनका निधन हो गया.अखिलेश सरकार में उन्होंने सलाहकार के रूप में भी अपनी सेवायें दी है. सीएम अखिलेश ने उनके अवास पर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी.

आपको बता दें कि काला हांडी की भुखमरी’ की ऐतिहासिक खबर को सबसे पहले कवर फरजंद अहमद की गिनती देश के जाने-माने पत्रकारों में होने लगी थी. इसके बाद फरजंद अहमद ने जहानाबाद हत्याकांड में कई खुलासे कर काफी सुर्खियां बटोरीं.उनके निधन से पत्रकारिता जगत के लोगों ने एक अपूरणीय क्षति बताया है .

 

By pnc

Related Post