मॉडल्स का ग्लैमरस अंदाज़,डिजाइन कलेक्शन में उतरे रैंप पर
पटना में हुए फैशन शो ने लोगो को फैशन क्रेजी बना दिया. पटनावासियों के लिए यह पहला मौका था जब वो इस तरह डिजाइन कलेक्शन से लेकर फ्यूचरिस्टिक कलेक्शन अपने सामने देख रहे थे. मॉडल्स का ग्लैमरस अंदाज़,डिजाइनर कलेक्शन में रैंप पर जैसे कला और सौन्दर्य का मिलन हो रहा हो.
डिजाइनर के डिजाइन किये हुए कपड़ो में 22 मॉडल्स ने रैम्प वॉक किया जिसमे ऑटम – विंटर कलेक्शन में वेस्टर्न वेयर से लेकर ट्रेडिशनल वेयर तक के कलेक्शन पेश किये गये. रैम्प पर कुछ खास कलेक्शन भी नजर आये जिसमे जूट और मैट से बने कपड़े शामिल थे.
फैशन रनवे के साथ PCF( People care family) एक सोशल कॉज के तहत जुड़ा. PCF भिखारियों को कपड़ा पहनाने के लिए फैशन रनवे उनका सहयोग कर रहा है और पटनावासियों को आगे आने की अपील भी की. शो पूरी तरह से फैमिली शो है जहाँ कपल और फैमिली एन्जॉय करते नजर आये.
इस फैशन शो में हिस्सा लेने वाले डिजाइनर Amour,Angse,एंड Batch Plus डिजाइन स्टूडियो से जुड़े है.जिसमें Amour से डिज़ाइनर अभिजीत, Angse से डिज़ाइनरआशीष और Batch Plus से गुंजन शामिल हुए.रैंप शो को कोरियोग्राफ किया है मिस्टर शानू ने जो शहर के जाने माने कोरियोग्राफर है और कई फैशन शो में ट्रेनिंग दे चुके है.शो का कांसेप्ट बिहार में फैशन और टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देना रहा.शो का ग्रैंड फिनाले रहा डिज़ाइनर अभिजीत के नाम जिन्होंने अपना मॉडर्न विंटेज का कलेक्शन रैंप पर उतरा.