एक्स्ट्रा मार्क्स स्टडी टैब लांच

By pnc Aug 27, 2016

बच्चों और युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया एक्स्ट्रा मार्क्स स्टडी टैब का  एक्सक्लूसिव शो रूम पटना में खोला गया जिसका उद्घाटन कम्पनी रिटेल हेड प्रवीण पंकज ने  टैब लांच कर किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्री नर्सरी से लेकर बारहवीं के स्टूडेंट के लिए ये टैब बहुत उपयोगी है और इससे  बच्चों की एजुकेशन को नई धार देने में काफी मदद मिलेगी. इस अवसर पर यश इंटरप्राइजेज की निदेशक ने कहा कि नाला रोड में इसके एक्सक्लूसिव शो रूम में आधुनिक सुविधा मुहैया कराई गई है .इस अवसर पर शो रूम की ऑनर मंजू देवी ,नितेश शरण लाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

f316390b-852e-4ba8-8cf9-4e9a900c54ee




By pnc

Related Post