बच्चों और युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया एक्स्ट्रा मार्क्स स्टडी टैब का एक्सक्लूसिव शो रूम पटना में खोला गया जिसका उद्घाटन कम्पनी रिटेल हेड प्रवीण पंकज ने टैब लांच कर किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्री नर्सरी से लेकर बारहवीं के स्टूडेंट के लिए ये टैब बहुत उपयोगी है और इससे बच्चों की एजुकेशन को नई धार देने में काफी मदद मिलेगी. इस अवसर पर यश इंटरप्राइजेज की निदेशक ने कहा कि नाला रोड में इसके एक्सक्लूसिव शो रूम में आधुनिक सुविधा मुहैया कराई गई है .इस अवसर पर शो रूम की ऑनर मंजू देवी ,नितेश शरण लाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.