महागठबंधन के तीन बड़े दलों ने मंत्रियों के नाम तय
कांग्रेस में मंत्री पद के लिए मारामारी जैसे हालात
जदयू से मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली रवाना
नीतीश कुमार की नई सरकार का विस्तार मंगलवार को होना तय है. दोपहर 11.30 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर बनाया जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राज्यपाल फागु चौहान से समय मांगने सोमवार की शाम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव राजभवन गए. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच सोमवार को लंबी चर्चा हुई. महागठबंधन के तीन बड़े दलों ने मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं. मंत्रिमंडल में राजद की हिस्सेदारी अधिक होगी. इसके बाद जदयू और कांग्रेस का नंबर आएगा.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के मुताबिक उनके दल से फिलहाल केवल दो मंत्री शपथ लेंगे. इसकी जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं में असंतोष की बात सामने आ रही है. इस मसले को लेकर सोमवार को पटना के कांग्रेस कार्यालय में हंगामा भी हुआ. शपथ ग्रहण करने वाले संभावित मंत्रियों को उनके दल की ओर से जानकारी दी जा रही है. इसी के साथ शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. पटना जिले के मनेर से राजद विधायक भाई बीरेंद्र को मंत्री बनाए जाने की चर्चा उनके इलाके में हो रही है. उनके स्वागत के लिए मनेर से दर्जनों वाहनों से समर्थक पटना पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ, मनेर में सैकड़ों किलो लड्डू बनाने की तैयारी चल रही है.वहीँ मंत्री पद नहीं दिए जाने से नाराज उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली निकल गए हैं .
PNCDESK