एक्जिट पोल में त्रिपुरा और नागालैंड में  भाजपा, मेघालय में  त्रिशंकु




नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार

मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा

नगालैंड में भाजपा को बढ़त

त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव हुआ था. त्रिपुरा में एक चरण के विधानसभा चुनाव में लगभग 88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे. उससे पहले आपको बताते हैं कि एग्जिट पोल में किसकी सरकार बनने का अनुमान है.  त्रिपुरा में सभी 60 सीटों पर सर्वे किया गया है. एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में एक बार फिर से भाजपा  की वापसी का अनुमान है. एग्जिट पोल में भाजपा को 36-45 सीटें मिल रही हैं. जबकि टीएमपी को 9-16 सीटें मिलने का अनुमान है. लेफ्ट+ को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0 सीटें जा रही हैं.

नगालैंड में मुख्यमंत्री नेफ्यू रिओ की लोकप्रियता बरकरार है. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि 25 फीसदी लोगों की पहली पसंद वर्तमान सीएम नेफ्यू रिओ हैं. दूसरे दल के किसी सीएम चेहरे को 10 फीसदी वोट भी मिलते नहीं दिख रहे हैं. नगालैंड चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं एक बार फिर एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के संकेत हैं. गठबंधन को 38 से 48 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस को 1 से 2, एनपीएफ को 3 से 8. मेघालय का एग्जिट पोल सामने आ गया है. इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. एनपीपी के खाते में 18 से 24, बीजेपी की 4 से 8, कांग्रेस 6 से 12 सीटें रह सकती हैं. यानी कि किसी को भी बहुमत नहीं मिल रहा है.

PNCDESK

By pnc

Related Post