गांधी मैदान पटना का उत्कृष्ट प्रबंधन एवं संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता : कुमार रवि




जनता के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध

पटना नगर निगम सभी हाई-मास्ट लाईट को नियमित क्रियाशील नियमित रखे

पटना, आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-अध्यक्ष, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, पटना कुमार रवि ने कहा है कि गाँधी मैदान, पटना का उत्कृष्ट प्रबंधन एवं संचालन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आम जनता के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है. वे श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के अंतर्गत गाँधी मैदान, पटना के संचालन के संबंध में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.आयुक्त रवि ने कहा कि श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति एक लोक-हितकारी समिति है. इसके प्रबंधन, संचालन एवं प्रशासन के लिए विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए सभी स्टेकहोल्डर्स (भागीदारों) को सक्रिय एवं दृढ़-संकल्पित रहना होगा.ज़िला प्रशासन, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, भवन निर्माण विभाग, पटना नगर निगम, पुलिस सहित सभी हितधारकों को आम जनता के हित के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर गाँधी मैदान का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करना होगा.

आज के इस बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, पटना प्रमंडल राकेश कुमार द्वारा समेकित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. गाँधी मैदान, पटना के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में एजेंडावार विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्णय लिया गया. प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय का संचालन, राजस्व संग्रह सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर विमर्श किया गया.

आयुक्त रवि ने गाँधी मूर्ति पार्क, गाँधी मैदान में अवस्थित महात्मा गाँधी स्मारक सहित सम्पूर्ण गाँधी मैदान में एवं श्री कृष्ण स्मारक भवन में उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया. पटना नगर निगम एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा यह कार्य किया जाएगा. आयुक्त रवि ने निदेश दिया कि पटना नगर निगम सभी हाई-मास्ट लाईट को नियमित क्रियाशील नियमित रखे. गाँधी मैदान में 15 हाई-मास्ट लाईट है. सभी हाई-मास्ट लाईट का रख-रखाव, संचालन, पूर्ण प्रबंधन एवं संबंधित विद्युत विपत्र का भुगतान पटना नगर निगम द्वारा किया जाएगा.

आयुक्त रवि ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निदेश दिया कि गाँधी मैदान के सम्पूर्ण भू-भाग की साफ-सफाई के लिए डेडिकेटेड व्यवस्था सुनिश्चित रखें. पूरे मैदान को 05 सेक्टर में बाँटे. हरएक सेक्टर की साफ-सफाई की निगरानी के लिए एक पर्यवेक्षक को नियुक्त करें. 03 पालियों में 30 स्वच्छता कर्मियों को तैनात रखें. सभी कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थित सुनिश्चित करें. आयुक्त रवि ने कहा कि गाँधी मैदान के गेट नं. 5 के निकट अवस्थित चिल्ड्रेन पार्क एवं मैदान में अधिष्ठापित 03 जिम (पुरूष जिम-02, महिला जिम-01) का संचालन, समुचित रख-रखाव तथा पूर्ण प्रबंधन पटना नगर निगम द्वारा किया जाए.  

      

आयुक्त रवि ने गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को गाँधी मैदान के चारों तरफ के साथ-साथ गाँधी मैदान के अंदर भी कैमरे से नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का निदेश दिया.आयुक्त रवि ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को गाँधी मैदान के सभी गेट को सुचारू एवं सुगम रखने का निदेश दिया ताकि आकस्मिक स्थिति में गेट का संचालन निर्बाध ढ़ंग से हो. उन्हें मैदान के पाथवे को भी बेहतर रखने का निदेश दिया गया.

गाँधी मैदान के पेवर्स ब्लॉक, सोख्ता, चहारदीवारी, पेड़ तथा घास का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करने का निदेश अधिकारियों को दिया गया. उन्होंने आम जनता के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता तथा शौचालय का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करने का निदेश दिया.गाँधी मैदान में आम जनता को सर्वोत्कृष्ट  सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक स्थायी संस्थागत तंत्र सुनिश्चित रखें.

PNCDESK

By pnc

Related Post