मद्य निषेध दारोगा परीक्षा में कट ऑफ हाई रहने के आसार

By dnv md Jul 17, 2023 #Daroga exam cut off #JOBS

पटना।। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार मध्य निषेध दरोगा की परीक्षा बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित हुई. कुल मिलाकर 64 पदों के लिए परीक्षा ली गई है. 100 प्रश्नों के लिए 2 घंटे में जवाब देना होता है जिसके लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान है. प्रत्येक 5 गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटे जाने का प्रावधान है.

‘ कटऑफ ज्यादा जाने की उम्मीद
इतिहासकार तथा प्रतियोगिता परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान ने बताया कि छात्र छात्राओं से मिली जानकारी के मुताबिक प्रश्न पत्र सामान्य स्तर के थे. परीक्षा में इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, राजव्यवस्था, विज्ञान, गणित, करंट अफेयर, हिंदी तथा अंग्रेजी से कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे. पहली बार हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न पत्र इस परीक्षा में पूछे गए थे.
प्रश्नों की प्रकृति को देखने से ऐसा लगता है कि कट ऑफ सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 78 – 85, ओबीसी का कटऑफ 75 से 80 एसी का 70 से 75 जाने की उम्मीद है .
गुरु रहमान ने कहा कि इस बार लाजवाब तरीके से प्रश्न पत्र सेट किया गया था आगे किसी भी परीक्षार्थियों को प्रश्न समझने में दिक्कत ना हो .
pncb




By dnv md

Related Post