मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीख तय

पटना।। बिहार बोर्ड ने वर्ष 2024 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए परीक्षा कैलेंडर के बारे में जानकारी दी. अगले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 23 फरवरी तक होगी जबकि इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक होगी. दोनों परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा का प्रैक्टिकल जनवरी के आखिरी हफ्ते में होगा.

आनंद किशोर ने बताया कि अगले साल 2024 में दो बार एसटीइटी परीक्षा का आयोजन होगा. पहली बार मार्च महीने में और दूसरी बार सितंबर महीने में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी.




pncb

By dnv md

Related Post