सरकारी योजनाओं में गबन के मामले में बरामां पंचायत के पूर्व मुखिया गिरफ्तार

सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले होने लगे हैं गिरफ्तार

फुलवारी शरीफ,31मार्च (अजीत).बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की महत्त्वकांक्षी योजनाओं गड़बड़ी करने वालों में शामिल एक पूर्व महिला मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . गिरफ्तार पूर्व मुखिया पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के शेखपुरा में अपने घर में मौजूद थी तभी पुलिस टीम ने दबिश दी और गिरफ्तार कर लिया . पूर्व मुखिया के खिलाफ सात निश्चय योजना , ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं ग्रामीण गली नली पक्की करण योजना में अनियमितता के आरोप में गौरीचक थाना में मामला दर्ज हुआ था . इन योजनाओं के आरोपी बरामा पंचायत के पूर्व मुखिया अंजनी देवी लगातार फरार चल रही थी.




दरअसल , पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा पुनपुन के बरामा पंचायत में पंचायती विभाग के अधीन क्रियान्वित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना तथा ग्रामीण पेयजल निश्चल योजना एवं ग्रामीण गली नली पक्की करण योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता की जांच के क्रम में अन्य लोगों के साथ ग्रामा पंचायत की तत्कालीन एवं वर्तमान में पूर्व मुखिया अंजनी देवी को भी दोषी पाया गया था. इस संबंध में गौरीचक थाना कांड संख्या 597/ 2022 दर्ज की गई थी.मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी पूर्व मुखिया अंजनी देवी फरार चल रही थी, लेकिन शुक्रवार को गुप्त सूचना पर गौरीचक पुलिस ने आरोपी पूर्व मुखिया अंजनी देवी को गिरफ्तार कर गौरीचक थाना लाई और गौरीचक पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई .

पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि बरामा पंचायत के पूर्व मुखिया अंजनी देवी के खिलाफ सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद से मुखिया लगातार फरार चल रही थी .गुप्त सूचना पर गौरीचक पुलिस टीम शुक्रवार शेखपुरा स्थित उनके घर छापेमारी करते हुए पूर्व मुखिया अंजनी देवी को गिरफ्तार किया है.

Related Post