नहीं रहे आइपीआरडी के पूर्व संयुक्त निदेशक

पूर्व लोकसेवक का निधन

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक द्विजेंद्र पति शर्मा का निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. वे पिछले कुछ समय से लगातार अस्वस्थ चल रहे थे. वे अपने पीछे दो पुत्र.और एक पुत्री छोड़ गए हैं.




द्विजेंद्र पति शर्मा का निधन शिवपुरी स्थित उनके आवास ‘अन्नपूर्णा आनंद निलयन’ में हो गया. इस बारे में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व अधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि उनका दाह संस्कार राजधानी के बांस घाट पर हुआ. स्वर्गीय शर्मा का द्वादश कर्म 29 मई को होगा. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों एवं कई गणमान्य लोगों ने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

डी पी शर्मा के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शोक एवम दुख व्यक्त किया
सूचना एवम जनसम्पर्क विभाग के सेवा निवर्त संयुक्त निदेशक डी पी शर्मा,(द्विजेन्द्र पति शर्मा)के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी
प्रसाद यादव ने गहरी शोक संवेदना वयक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय डी पी शर्मा जी योग्य, कर्मठ ,जानकार जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में जाने जाते थे. वे लंबे समय तक मुख्यमंत्री सचिवालय से भी जुड़े रहे. उनके निधन से जनसम्पर्क क्षेत्र को अपुर्णीय छती हुई है. ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे. ईश्वर उनके परिजनों को इस शोक के समय धैर्य एवम सहन-शक्ति दे.

PNC

By dnv md

Related Post