चर्चित पुलिस ऑफिसर एवं समाजसेवी पूर्व डीएसपी जय प्रकाश राय उर्फ़ जेपी राय यादव अमित शाह के अगुवाई में हुए भाजपा में शामिल
सीतामढ़ी, बिहार, 17 मई. गोयनका कॉलेज मैदान में सीतामढ़ी लोकसभा हेतु एनडीए के चुनावी जनसभा में, जय प्रकाश राय पूर्व डीएसपी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित थे। जय प्रकाश राय “अपन माटी अपन लोग टीम जेपी राय” नामक सामाजिक टीम के संस्थापक हैं जिससे बहुत संख्या में युवा जुड़े हुए हैं । सामाजिक कार्यों एवं पुलिस सेवा के लिए श्री राय को देश के महत्पूर्ण मंचो से सम्मानित किया गया है।
इस कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने जय प्रकाश राय का स्वागत किया और भाजपा में उनके शामिल होने को पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। जय प्रकाश राय के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को सीतामढ़ी जिला में और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
जय प्रकाश राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे भाजपा की विचारधारा और नीतियों से प्रभावित हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा करने का संकल्प लिया है। उनके समर्थकों ने भी भाजपा में शामिल होने पर उत्साह व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम बताया। श्री राय ने विश्वास दिलाया कि भाजपा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में देश में पुनः सरकार अवश्य बनाएगा। कार्यक्रम में बिहार विधान पार्षद के सभापति एवं सीतामढ़ी लोकसभा से एनडीए समर्थित उम्मीदवार श्री देवेश चंद्र ठाकुर, सीतामढ़ी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता, बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल, राज्य सभा सांसद धर्मशिला गुप्ता , पूर्व राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा, पूर्व सांसद श्री सीताराम यादव, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, विधायक बथनाहा श्री अनिल राम, विधायक परिहार श्रीमती गायत्री देवी, विधायक सुरसंड श्री दिलीप राय, विधायक रुन्नीसैदपुर श्री पंकज मिश्रा, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री त्रिविक्रम सिंह, सीतामढ़ी जिला महामंत्री रामाधार महतो तथा एनडीए के भारी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद थे।