पूर्व मुख्यमंत्री के पौत्र को भी मिला टिकट

पटना।। गोपालगंज से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री स्व अब्दुल गफूर के पौत्र आसिफ गफूर को सिम्बल मिला है. गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता आसिफ गफूर को प्रत्याशी बनाने का फैसला आला कमान ने लिया और देर रात सिम्बल भी कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने थमा दिया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व अब्दुल गफूर के पोते आसिफ गफूर गोपालगंज में शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

पहले गोपालगंज के ही बरौली से आसिफ गफूर विधानसभा चुनाव कांग्रेस के सिम्बल पर लड़ चुके हैं. इस बार चुनाव में बरौली सीट राजद के खाते में चला गया है जहाँ से एजाजुल हक राजू को प्रत्याशी बनाया गया है. गोपालगंज से कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर कांग्रेस और महागठबंधन समर्थकों में खुशी की लहर है.




इनके अलावा कांग्रेस ने मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, बांकीपुर से शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा, बिहारीगंज से शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी और पटना साहिब से प्रवीण कुशवाहा को टिकट दिया है . वहींं लालगंज से निखिल कुमार के भतीजे पप्पू सिंह और वैशाली में इंजीनियर संजीव सिंह का टिकट फाइनल किया है. सूत्रों के अनुसार राजगीर से रवि ज्योति पासवान और हरनौत से रवि गोल्डन के अलावा बेलदौर से चंदन यादव, नालंदा से गुंजन पटेल और बेनीपुर से मिथिलेश चौधरी को कांग्रेस का सिंबल मिला है. सोनबरसा में तारिणी देवी, चनपटिया में अभिषेक रंजन, रोसड़ा से नरेंद्र कुमार विकल और पूर्णिया सीट पर इंदु सिन्हा को कांग्रेस से टिकट दिया है. कांग्रेस ने कुचायकोट विधानसभा सीट से बाहुबली काली पांडे को सिंबल दिया है. हालांकि अधिकृत सूची आज जारी होने की संभावना है.

पटना से अजीत

By dnv md

Related Post