पूर्व एडिशनल एसपी के ड्राइवर की गोली मारकर ह’त्या

By dnv md Aug 19, 2024 #Driver murder #Patna crime

राजधानी में नहीं थम रहा अपराध का दौर

पटना, अजीत।। राजधानी पटना में बेखौफ दुस्साहसी अपराधियों ने पुलिस ऑफिसरों के साथ दिन रात काम करने वाले लोगों की भी जान नहीं बख्श रहे हैं. पटना में अपराधियों को पुलिस प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं रहा इसका उदाहरण पटना के मनेर में देखने को मिला जहां एक मंदिर पर सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.




मृतक रंग बहादुर पटना के दानापुर के एएसपी रहे अभिनव धीमान का वाहन चालक था. फिलहाल अभिनव धीमान पटना के सिटी एसपी पश्चिमी है. रंग बहादुर मनेर के ही वाजिदपुर गांव का रहने वाला था जो वहां एक बजरंगबली का मंदिर का निर्माण करवा रहा था.

मृतक के गांव के लोगों ने बताया कि मंदिर के निर्माण कार्य में मृतक रंग बहादुर काफी जोर-जोर से लगा हुआ था और कभी-कभी निर्माण स्थल पर ही ठहर जाया करता था स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह जानकारी मिली कि रंगबहादुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि रंगबहादुर काफी मिलनसार व्यक्ति था.

घटना के संबंध में मनेर थाना के अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया आज दिनांक 19.08.24 को मनेर थानांतर्गत ग्राम बाजितपुर मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति रंग बहादुर कुमार की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई है. मृतक के सिर में गोली लगी है. शव को जब्त कर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटनास्थल पर FSL टीम पहुंच कर घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है.

By dnv md

Related Post