कोइलवर/ भोजपुर (आमोद की रिपोर्ट) | बिहार निर्वाचन विभाग, पटना के निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तरीय EVM/VVPAT प्रशिक्षण का आयोजन तारामणि भगवान साव प्लस टू विद्यालय कोईलवर में किया गया. प्रशिक्षण शिड्यूल के आलोक में आज कोईलवर प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोईलवर के एएनएम, आशा सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें बैलेट यूनिट से VVPAT का एवं VVPAT से कन्ट्रोल यूनिट के साथ कनेक्शन करने, सही रुप से पड़े वोट की जानकारी को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक रुप से दी गई.
प्रशिक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी कोईलवर बीर बहादुर पाठक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी कोईलवर राजेश चौधरी के द्वारा बताया गया कि VVPAT में सभी मतदाता अपने दिये गये मत को स्क्रीन पर देख सकेंगे. यह भी निर्देश दिया गया कि सभी एएनएम, आशा एवं सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने स्तर से क्षेत्रों में भी मतदाताओं को मताधिकार के लिए उन्हें जागरुक करने का कार्य करेंगे. मास्टर ट्रेनर, शिक्षक राजाराम सिंह, रजनीकांत सिंह, रंजन कुमार सिंह, प्रताप कुमार एवं संतोष कुमार ने विधिवत रुप से उपस्थित कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किये.