पटना एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
उड़ान भरने के 3 मिनट बाद इंजन फेल
एयरपोर्ट पर घोषित किया गया अलर्ट
पटना, इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान की शुक्रवार सुबह पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इंडिगो की पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का उड़ान भरने के बाद इंजन फेल हो गया, जिससे विमान का संतुलन गड़बड़ा गया. पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क करते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. इसके बाद विमान को नीचे उतारा गया. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान किसी यात्री को चोट नहीं लगी है.
पटना के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट ने सुबह 8.37 बजे उड़ान भरी. उड़ान भरने के महज 3 मिनट बाद ही विमान का एक इंजन फेल हो गया. पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि पायलट ने इंजन बंद होने की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. इसके बाद एटीसी ने उसे इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत दी. एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया और इमरजेंसी लैंडिंग प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया. इस प्रोटोकॉल के तहत सभी फ्लाइट्स के आवागमन को रोक दिया गया. साथ ही एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि आवश्यक सेवाओं को रनवे की तरफ भेज दिया गया. निदेशक के मुताबिक, फ्लाइट ने सुबह 9.11 बजे सुरक्षित तरीके से इमरजेंसी लैंडिंग की. इस दौरान किसी भी यात्री को कोई चोट लगने की सूचना नहीं है. हवाई अड्डे पर अब सारा परिचालन सामान्य हो गया है.
PNCDESK