112 नम्बर पर मिलेगी पुलिस,फायर बिग्रेड और एंबुलेंस की सहायता
86 महिला सिपाहियों का हुआ है चयन
गृह विभाग जल्द जारी करेगा नम्बर , 112 पर ही हर इमरजेंसी सेवा
बिहार में आपात स्थिति के लिए एक फोन नंबर की जरुरत जल्द पूरी होने वाली है , सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है, पुलिस, फायर ब्रिगेड की, या फिर एंबुलेंस अब केवल एक नंबर डायल पर करने इनमें से हर सुविधा आपको मिल सकेगी, इसके लिए इमरजेंसी नंबर 112 की सेवा शुरू की जाने वाली है, डायल 112 से शुरू होने वाली आपातकालीन सेवा की जवाबदेही और जिम्मेवारी तेज तर्रार और प्रशिक्षित महिला सिपाहियों पर होगी, इसके लिए 86 महिला सिपाहियों का चयन हुआ है, जिन्हें 20 दिसंबर से प्रशिक्षण दिया जाएगा, डायल 112 काल सेंटर में महिला सिपाहियों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत आने वाली फोन काल को अटेंड करने और उसकी सूचना आगे संबंधित विभाग तक पहुंचाने की जवाबदेही होगी, तीन सदस्यीय कमेटी ने साक्षात्कार के बाद 86 महिला सिपाहियों को सेलेक्ट किया है.
गृह विभाग जल्द ही डायल 112 सेवा को लांच करेगा, अभी हर इमरजेंसी सेवा के लिए अलग-अलग नंबर है, पुलिस के लिए 100, फायर ब्रिगेड के लिए 101 और एंबुलेंस के लिए 102 इमरजेंसी नंबर डायल करना होता है, नया सिस्टम लांच होने जाने के बाद इमरजेंसी सेवा के लिए एक ही नंबर 112 डायल करना होगा, पहले चरण में पटना समेत 10 जिलों से इसकी शुरुआत करने का लक्ष्य है.बाद में सभी जिलों में ये सुविधा लागू हो जायेगी.