चुनावों की तैयारी तेज,अपने क्षेत्र में अधिकारी बहा रहे पसीना

By pnc Dec 3, 2023 #chnadrima atri #sdo darbhnga




सदर एसडीओ ने लिया दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का जायजा

18 एवं 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर दिया जोर

संजय मिश्र,दरभंगा

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अधिकारी अभी से लग गए हैं. फिलहाल मतदाता सूची को अपडेट करने पर फोकस है. शनिवार 2 दिसंबर 2023 को दरभंगा की सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्रि 82—दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पहुंची और मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया. वे इस विधान सभा क्षेत्र की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हैं. मनिगाछी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर एवं दाहोरा के मतदान केन्द्रों का उन्होंने गहन निरीक्षण किया. उन्होंने सभी बीएलओ को 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रपत्र 6 भर कर हर हाल में 9 दिसंबर तक जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि 18 एवं 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या बढ़ाने को प्राथमिकता दी जाए. इसके लिए अहर्ता तिथि 01-01-2024 रखी गई है.

चंद्रिमा अत्रि ने तमाम बीएलओ को याद दिलाया कि इस आयु वर्ग की आबादी बिहार में 4.7 फीसदी है जबकि प्रारूप प्रकाशन के अनुसार 0.18 फीसदी ही वोटर के रूप में पंजीकृत हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, विलोपित करवाने, एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम ट्रांसफर करने, एक विधान सभा क्षेत्र से दूसरे विधान सभा क्षेत्र में नाम जोड़ने तथा संशोधन करवाने वाले विहित प्रपत्र 6, 7 और 8 में आवेदन लेने में कोताही न करें. जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका नाम हटवाना और जो वोटर दूसरी जगह शिफ्ट कर गए हैं उनका नाम हटवाने पर ध्यान देना है.

जिला प्रशासन काफी सजग है. आपको बता दें कि 16 और 17 नवंबर को जिला, अनुमंडल और प्रखण्ड स्तर पर विशेष कैंप दिवस आयोजित किया गया. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप कार्य में शिथिलता को देखते हुए कुशेश्वरस्थान के बीडीओ का वेतन बंद करने की प्रक्रिया अपनाई गई. ड्यूटी पर योगदान नहीं करने वाले जिले के 5 शिक्षकों का भी वेतन स्थगित किया गया है. 18 – 19 आयु वर्ग के योग्य 20 वोटर्स को जोड़ने का सभी बीएलओ को लक्ष्य दिया गया. इतना ही नहीं, 24 नवंबर को मतदाता जागरूकता रथ भी निकाला गया.

By pnc

Related Post