एतिहासिक जीत पर हाई कोर्ट के अधिवक्ता नीतीश कुमार सिंह ने दी बधाई
पटना,11 फरवरी. पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता वो “विधि-विमर्श” पत्रिका के संयुक्त संपादक नीतीश कुमार सिंह ने बिहार स्टेट बार काउंसिल चुनाव 2023 में जीते सभी 25 सदस्यों को बधाई दिया है. बता दें कि यह चुनाव दिसम्बर 2023 में हुआ था जिसका अब रिजल्ट आया है.
जीतने वाले सदस्य :
- मनन कुमार मिश्रा
- प्रेम नाथ ओझा अधिवक्ता,
- रामाकांत शर्मा अधिवक्ता
- सच्चिदानंद सिंह अधिवक्ता,
- महम्मद सैदुल्लाह अधिवक्ता ,
- विंध्य केशरी कुमार अधिवक्ता,
- मुरारी कुमार हिमांशु अधिवक्ता,
- राजीव शर्मा अधिवक्ता,
- योगेश चन्द्र वर्मा अधिवक्ता,
- एस डी यादव अधिवक्ता ,
- शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय अधिवक्ता,
- जितेंद्र नारायण सिन्हा अधिवक्ता,
- रामजी मिश्रा अधिवक्ता,
- श्रीराम चरित्र प्रसाद अधिवक्ता ,
- जय प्रकाश सिंह अधिवक्ता,
- नम्रता मिश्रा अधिवक्ता,
- रंजन कुमार झा अधिवक्ता ,
- दीना नाथ यादव अधिवक्ता,
- प्रेम कुमार झा अधिवक्ता,
- राजीव कुमार सिंह अधिवक्ता,
- सुदामा राय अधिवक्ता,
- नीतू झा अधिवक्ता,
- संजीव कुमार अधिवक्ता,
- पननांग कुमार त्रिपाठी अधिवक्ता,
- मधुसूदन शर्मा अधिवक्ता
उन्होंने हारें हुए प्रत्याशियों को कहा कि हार के बाद अफसोस करने की जरूरत नहीं हैं ,चुनाव में हार जीत चलती रहती हैं, आप ईमानदारी पूर्वक लड़े, यही आपकी जीत है. हार तब है जब आप संघर्ष नहीं किए. इस बार नहीं तो अगली बार क्योंकि हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. खासकर भोजपुर जिला के आरा बार के इतिहास में पहली बार दो सदस्य सुदामा राय एवं पन्नाग कुमार त्रिपाठी की इस अभूतपूर्व व ऐतिहासिक जीत को लेकर खुशी का इजहार किया.
उन्होंने कहा कि ये आरा बार के वकीलों की दृढ़ता और कठिन परिश्रम का परिणाम ही हैं जो ऐसा संभव हो पाया हैं , ये आरा बार के सदस्यों के विश्वास की जीत है.
Pncb