Breaking

रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

जन-जन में जिन्दा हैं रामविलास पासवान के विचार

फुलवारी शरीफ, अजीत।। पटना के संपतचक प्रखंड अन्तर्गत एकतापुरम (भोगीपुर) अवस्थित माता सुमित्रा देवी कॉमर्शियल फ्लोर (सभागार) मे पासवान एकता विकास समिति (भेलवाड़ा- दरियापुर) एवं चौहरमल सेना पटना के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई.
खचाखच भरे समारोह स्थल पर उत्साहित समूह ने रामविलास पासवान के विचारों को समाज में एकजुटता, प्रेम व भाईचारे के साथ जन-जन तक पहुंचाने तथा शिक्षा व स्वरोजगार के लिए चरणबद्ध जन-जागरण अभियान चलाने का भी संकल्प भी लिया.




कार्यक्रम का शुभारंभ वयोवृद्ध समाजसेवी, अवकाशप्राप्त सफल किसान व पशुपालक सुखदेव सिंह ने स्वर्गीय रामविलास पासवान के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया तथा अध्यक्षता भेलवाड़ा-दरियापुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेम पासवान ने किया.

इस समारोह में अभिषेक पासवान, पूर्व मुखिया कमलेश सिंह, राॅकी कुमार, विनेश पासवान, सुनील कुमार, ई नीतीश कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत पासवान, पारस पासवान, अर्जुन पासवान, कृष्ण कुमार आनंद, रुपा कुमारी, कर्मावती कुमारी, संजु कुमारी, जयंति देवी, अभिषेक कुमार सिंह, विनय कुमार, श्रवण दास (सुरक्षा गार्ड) के अलावा अनेकों सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए. कार्यक्रम का समापन डॉ रामप्रवेश पासवान एवं भोला पासवान ने किया.

अजीत

By dnv md

Related Post