Breaking

51 जोड़ों का मुफ्त विवाह, 5 बिहारियों का होगा सम्मान

पटना में अगला रविवार खास होगा. मां वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से  15 जुलाई 2018 को आयोजित हो रहे 9 वें संस्करण में 51 सामूहिक विवाह के दौरान श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हर बार की तरह इस बार भी बिहार के पांच खास शख्सियतों को, जिन्होंने अपने काम से देश और दुनिया में बिहार के नाम का परचम फहराया है, उन्हें सम्मानित भी किया किया जा रहा है. समिति के संयोजक मुकेश हिसारिया ने ये जानकारी दी.




  1. टीवी न्यूज़ एंकर “आज तक” कि श्वेता सिंह
  2. श्रद्धा शर्मा (इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा नाम )
  3. अपने समय की सबसे कम उम्र की एयर इंडिया की पायलट निवेदिता भसीन
  4. लोकप्रिय फ़िल्म डायलॉग राइटर नवादा के रंजीत बहादुर (थ्री इडियट्स, काला फ़िल्म )
  5. मास्टर आकाश मित्रा (सोनी टीवी के लोकप्रिय शो सुपर डांसर 2 के पार्टिसिपेंट  )

By dnv md

Related Post