Breaking

एक को जानो, एक को मानो, एक हो जाओ – निरंकारी मिशन

By om prakash pandey Jan 2, 2020

परोपकार ही पूण्य हैं:-नवल

नववर्ष पर गड़हनी में सत्संग का आयोजन




गड़हनी. गडहनी में बुधवार को नव वर्ष के मौके पर रामदहिन मिश्र उच्च विद्यालय का साफ-सफाई के साथ-साथ जिलास्तरीय निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया था. सत्संग की अध्यक्षता पटना क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक नवल किशोर सिंह व संचालन चरपोखरी शाखा के मुखी महात्मा शिवकुमार शर्मा ने की.

निरंकारी संत समागम में पीरो, चरपोखरी,जितौरा,भकुरा, आरा,सहित आसपास के जिला के विभिन्न संत महात्माओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. गडहनी में निरंकारी मिशन का एक अलग ही पहचान है. गडहनी के साथ-साथ पूरे विश्व में भी निरंकारी मिशन विख्यात है. अध्यक्षता कर रहे नवल किशोर ने बताया कि संत निरंकारी मिशन आपसी भाईचारा एवं शांति का संदेश देता है. मिशन का उद्देश्य है कि मानव का कद्र दिल से करें ताकि मानवता जो है वह खिल उठे साथी ही परमात्मा को सतगुरु के द्वारा जाना जा सकता हैं. साथ ही परोपकार ही पुण्य का रास्ता हैं. यह शरीर नश्वर है और इसे मिट्टी में ही मिल जाना है.

बैठा पंडित पढ़े पुराण,
बिन देखे का करे बखान,
तू कहे कागज़ की लेखी,
मैं कहू आँखन की देखी ‘

कि मतलब जो ये पढ़ने-लिखने का ही सिलसिला है,
जो वो सिर्फ वही तक सीमित है,
एक जिसने ये ज्ञान की नज़र नही प्राप्त करी,
उसके लिये तो सिर्फ वो अक्षर सिर्फ अक्षर तक ही रह जाते है,पर जिस तरह की वो कह रहे है,

तू कहे कागज़ की लेखी-
कि कागज़ में जो लिखा है तू तो वो ही बता रहा है,
मै कहू आँखन की देखी-_
मै अपनी आँख से जो देखा है,
जो महसूस किया है,जो मैने अवस्था को प्राप्त किया है,उसका बयान वो बता रहे है,और आज अगर वही कबीरदास जी के जीवन मे,
ये सद्गुरु रूप नही आते तो उनका जो जीवन है,
वो कोई विशेषता का,
ये रोशन मीनार की तरह जिस तरह रास्ता दिखाने वाला उनका जीवन है,
वैसा ना बन पाता,
अगर सद्गुरु उनके जीवन मे नही आते,
उनको ज्ञान की प्राप्ति नही होती,इस नव वर्ष के उपलक्ष में चरपोखरी ब्रांच के संयोजक महात्मा शिव कुमार शर्मा ने भी अपनी टीम के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

साथ ही सेवादल के भाई बहनों ने बहुत अच्छी तरह से साफ सफाई करने में अहम भूमिका निभाई. स्कूल को अच्छी तरह से सजाया गया था. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख पति निर्मल यादव पहुंच सत्संग सुने और आनन्दित हुए. साथ ही उसने कहा कि हमारे प्रखंड में इस तरह शांति का पैगाम इस मिशन के द्वारा दिया जा रहा,मानवता की पाठ पढ़ाई जा रही है आज के समय यह अनमोल है. इस पुनीत कार्य के लिए यहाँ के इंचार्ज को धन्यवाद देते हैं. उप प्रमुख पति ने मो० असलम ने भी बढ़ चढ़ कर सेवा की. इम्तेयाज भारती उर्फ कल्लू मियां की टीम ने पंडाल बना समागम में चार चांद लगाया. इस मौके पर मिशन के चरपोखरी ब्रांच संचालक ,सुरेंद्र, रवि यादव,मनोज केशरी बलराम केशरी,सोनू केशरी सुरेश साह शत्रुधन साह, चंदन केसरी अशोक सोनी चरपोखरी ब्रांच के संयोजक महात्मा शिवकुमार शर्मा,भकुरा से प्रोफेसर साहब, लालन व्यास सहित हजारों लोग उपस्थित थे.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post